खूंटी। तोरपा के झामुमो विधायक सुदीप गुड़िया के सौजन्य से रविवार को नगर भवन तोरपा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें रांची स्थित तुपुदाना के देवनिका हॉस्पिटल एंड रिसर्च के चिकित्सकों ने कई रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की। मौके पर विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को हर संभव स्वस्थ्य सुविधा मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जाएगा। मौके पर विधायक ने भी अपनी स्वास्थ्य जांच कराई। इसके पूर्व देविनिका अस्पताल के डॉक्टर और अन्य लोगों ने विधायक का स्वागत किया। शिविर में जिला बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष जुबैर अहमद ने भी अपनी स्वस्थ्य जांच कराई। मौके पर जिप सदस्य सुशांति कोनगाडी, रूबेन तोपनो, प्रदीप केशरी सहित अन्य उपस्थित थे।