कोलकाता। एसएफआई नेता सृजन भट्टाचार्य को पुलिस ने तलब किया है। उन्हें शनिवार शाम कोलकाता के जादवपुर थाने में पेश होने के लिए कहा गया है। पुलिस ने सृजन से उस दिन की घटनाओं से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो लेकर आने को कहा है। इससे पहले एसएफआई ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये तस्वीरें और वीडियो सार्वजनिक किए थे।
पुलिस की कार्रवाई को लेकर सृजन भट्टाचार्य ने कहा, “मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगा। उस दिन मैं विश्वविद्यालय परिसर में मौजूद नहीं था। मेरे पास जो तस्वीरें और वीडियो हैं, वे सोशल मीडिया से मिली हैं। मैं उन्हें पुलिस को सौंप दूंगा। लेकिन असली दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने में पुलिस इतनी देरी क्यों कर रही है? उन्हें क्यों नहीं बुलाया जा रहा? मुझे समन भेजकर राजनीतिक दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है।”
कुछ दिन पहले शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु जादवपुर विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, जहां छात्रों ने उन्हें घेरकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों की मांग थी कि विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कराए जाएं। आरोप है कि इस दौरान ब्रात्य बसु की कार पर पथराव किया गया। जब मंत्री गाड़ी से उतरे, तो वे भी मामूली रूप से घायल हो गए। इस हिंसा में दो छात्र भी घायल हुए। एसएफआई का आरोप है कि ब्रात्य बसु की गाड़ी की टक्कर से एक छात्र इंद्रानुज रॉय गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।
इस घटना को लेकर एसएफआई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ तस्वीरें और वीडियो जारी किए थे। इनकी सत्यता पर तृणमूल कांग्रेस ने सवाल उठाए थे। घायल छात्र इंद्रानुज अस्पताल में भर्ती हैं और उम्मीद है कि आज ही उन्हें छुट्टी मिल सकती है।