सिरोही। राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड में आज तड़के हुए सड़क हादसे में एक परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई। हादसे में परिवार की एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा तड़के लगभग तीन बजे किवरली के पास उस समय हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार ट्रॉले से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रॉले के नीचे जा घुसी।

माउंट आबू सीओ गोमाराम के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास के क्षेत्र में तेज धमाके की आवाज गूंज उठी। हाइवे पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस वैन ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने बताया कि मौके पर चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद पुलिस ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया, लेकिन कार बुरी तरह से पिचकने के कारण शव अंदर फंस गए थे। क्रेन की मदद से ट्रॉले में फंसी कार को बाहर निकाला गया और दरवाजे तोड़कर घायलों को निकाला गया। करीब 40 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकालकर मोर्चरी भेजा गया।

हादसे में जालोर जिले के कुम्हारों का वास निवासी नारायण प्रजापत (58) पुत्र नरसाराम, उनकी पत्नी पोशी देवी (55), बेटे दुष्यंत (24), ड्राइवर कालूराम (40) पुत्र प्रकाश चांदराई, उनके बेटे यशराम (4) और जयदीप पुत्र पुखराज प्रजापत की मौत हो गई। वहीं जयदीप की मां दरिया देवी (35) गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version