बोकारो। ऑनलाइन गेमिंग में पैसे हारने के बाद एक युवक चोरी करने पर उतर गया। मामला बोकारो स्टील सिटी का है। दरअसल ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में एक युवक 9 लाख रुपया हार गया था। इसके बाद युवक चोरी करने लगा। लड़का बोकारो के सेक्टर 1 में रहता है। जिसका नाम सोनू सिंह है। जिसकी सेक्टर 1 मार्केट में एक दुकान भी है। दरअसल सोनू ऑनलाइन गेम में 9 लाख रुपये हार गया था। जिसकी भरपाई के लिए उसने अपने मार्केट में ही स्थित ज्वेलरी की दुकान में चोरी करने की सोची।

सख्ती से पूछताछ पर संलिप्तता कुबूल की
सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि सोनू ने राम मंदिर मार्केट में स्थित ज्वेलर्स के यहां सेंधमारी कर चोरी की। चोरी के सामान को पुराने फल दुकान में छुपाकर रख दिया ताकि समय आने पर उसे बेच सके। बोकारो एसपी मनोज स्वगीर्यारी ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए तात्कालिक कार्रवाई की और एक टीम का गठन किया। मामले की छानबीन के बाद, सोनू की संलिप्तता इस चोरी में सामने आयी, पुलिस ने उसे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version