फिरोजाबाद। जिले के उत्तर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात दो पक्षों के बीच हुए विवाद को शांत कराने पहुंचे युवक को गोली लग गई। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराते हुए घटना की जांच शुरू कर दी।
माेहल्ला शांति नगर में रहने वाले गुड्डू का पड़ाेसी गोलू से किसी बात काे लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर फायरिंग हुई और गाेली विवाद शांत कराने पहुंचे माेहल्ले के ही सोनू को जा लगी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी भिजवाया। चिकित्सकाें ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे आगरा हायर सेंटर रेफर कर दिया। थाना पुलिस के अलावा अलाधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रविशंकर प्रसाद का कहना है गुड्डू और गोलू के बीच विवाद को शांत कराने गए सोनू को गोली लगी है। घायल को अस्पताल भिजवाया गया है। परिजनों से तहरीर प्राप्त कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।