गिरिडीह। जिले के गांवा थाना क्षेत्र के गावां-सतगावां मेन रोड पर बंगालीबाड़ा के पास मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक छात्रा की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य छात्र घायल हो गये।

उक्त थाना प्रभारी ने बताया कि जोड़ासिमर निवासी रश्मि कुमारी (पिता सुरेश राय), गुलशन कुमार (पिता सीकेंद्र राम) और प्रीति कुमारी (पिता संतोष रजक) उच्च विद्यालय सेरुआ से आठवीं की बोर्ड परीक्षा देकर एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान बंगालीबाड़ा के पास विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक पर पीछे बैठी प्रीति कुमारी सड़क पर गिर गयी। तभी घटनास्थल से गुजर रही एक बस ने प्रीति को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।

इस हादसे में रश्मि कुमारी और गुलशन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये। रश्मि कुमारी के दायें पैर की हड्डी टूटकर बाहर निकल गयी है, जबकि गुलशन कुमार के माथे में गंभीर चोट आयी है। घटना के बाद सभी घायलों को गांवा पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांवा ले आये, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version