अराकोणम (तमिलनाडु)। केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज रात तमिलनाडु पहुंचेंगे। वो शाम को नई दिल्ली से रवाना होंगे। रात 9.05 बजे उनका विमान अराकोणम में आईएनएस राजाली नौसेना वायुस्टेशन पर पहुंचेगा। शाह वहां से सड़क मार्ग से थक्कोलम स्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल केंद्र जाएंगे। वो वहीं रात्रि विश्राम करेंगे।

गृहमंत्री शाह अगले दिन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के स्थापना दिवस की 56वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे। यह समारोह रानीपेट जिले के तक्कोलम में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में होगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version