गुवाहाटी। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने पूर्वोत्तर के तीन दिवसीय दौरे पर 14 मार्च को असम पहुंचेंगे। इस दौरान वे असम और मिजोरम में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री शाह देरगांव में लचित बरफूकन पुलिस अकादमी में एक उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाह कोकराझाड़ में ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन (आब्सू) के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
जाानकारी के अनुसार केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 15 मार्च को मिजोरम जाने से पहले पुलिस अकादमी का उद्घाटन करेंगे। बाद में वे रातभर रुकने के लिए गुवाहाटी लौटेंगे। अगले दिन 16 मार्च को वे दिल्ली रवाना होने से पहले 57वें आब्सू वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
कोकराझाड़ जिले के दोतमा में 13 मार्च से शुरू हो रहे आब्सू सम्मेलन का उद्देश्य नीति निर्माताओं, शिक्षकों और सामुदायिक नेताओं को एक साथ लाना है। चर्चा शिक्षा, कौशल विकास और क्षेत्रीय शिक्षा पर एनईपी 2020 के प्रभाव पर केंद्रित होगी। विशेषज्ञ बेहतर रोजगार अवसरों के माध्यम से शैक्षणिक ढांचे को मजबूत करने और युवाओं को सशक्त बनाने के तरीकों का विश्लेषण करेंगे।
एक विशेष सत्र में ‘बोडोफा’ उपेंद्र नाथ ब्रह्म के सामाजिक और सांस्कृतिक सुधारों में योगदान पर चर्चा की जाएगी, जबकि एक अन्य पैनल बीटीआर में शांति और सतत विकास पर चर्चा करेगा। अंतिम दिन के खुले सत्र में असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा, बीटीआर के मुख्य कार्यकारी सदस्य प्रमोद बोडो, वरिष्ठ मंत्री और सांसद शामिल होंगे, जो शिक्षा और आर्थिक विकास के लिए नीति-निर्माण पर ध्यान केंद्रित करेंगे।