बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने बहुत कम समय में ही अपने दमदार अभिनय से फिल्म जगत में एक खास पहचान बनी ली है। खबर है कि उनके पास अब साउथ की फिल्मों के ऑफर भी खूब आ रहे हैं।
श्रीदेवी, अक्षय कुमार के बाद अब आलिया भी साउथ इंडियन फिल्मों में दिखाई दे सकती हैं। साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे अखिल ने आलिया को अपनी एक फिल्म में साइन करने की बात की है।
बॉलीवुड के villain पर हुआ बड़ा हमला, जा सकती है आंखों की रोशनी
यह वही फिल्म है, जिसमें वह मेघा अक्श के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले थे लेकिन उनके साथ चल रही कुछ परेशानियों के चलते अब फिल्म की लीड हीरोइन के लिए अखिल आलिया को लेने का मन बना रहे हैं।
गौरतलब है कि आलिया के पिता महेश भट्ट की नागार्जुन के काफी अच्छी दोस्ती है और इसी वजह से अखिल अपने पिता को पट्टी पढ़ा रहे हैं ताकि आलिया उनकी हीरोइन बन जाएं। अखिल ने यह भी कह दिया है कि बॉलीवुड में आलिया ही उनकी पहली पसंद हैं। वह उनके अलावा किसी और को लेने के बारे में सोच तक नहीं रहे हैं।