रांची: राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी एक अप्रैल की शाम दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आयेंगे। वह शनिवार को देर शाम रांची पहुंचेंगे। राजभवन में रात्रि विश्राम करने के बाद वह दो अप्रैल को कचहरी रोड स्थित जयपाल सिंह स्टेडियम के सामने प्रस्तावित रवींद्र भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वहीं से कडरू में प्रस्तावित हज हाउस का भी आॅनलाइन शिलान्यास किया जायेगा। शिलान्यास कार्यक्रम में राज्य की राज्यपाल डॉ द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री रघुवर दास भी मौजूद रहेंगे।
तैयारियां पूरी, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
राष्ट्रपति के आगमन और रवींद्र भवन के शिलान्यास की तैयारियां पूरी हो गयी हैं। जयपाल सिंह स्टेडियम के सामने जिस जगह पर टाउन हॉल हुआ करता था, उसे पूरी तरह ध्वस्त कर भूमि को समतल कर दिया गया है। वहां पर राष्ट्रपति के कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। विशाल पंडाल बनाया गया है।
1.55 अरब से बनेगा आधुनिकतम सभागार
राष्ट्रपति 1 अरब 55 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले रवींंद्र भवन का शिलान्यास करेंगे। रवींद्र भवन पूरे देश में इकलौता आधुनिकतम सभागार होगा, जो देश के अन्य रवींद्र भवनों से अलग होगा। इसके सामने में करीब 90 टन मेटल का विशालकाय पेड़ होगा, जो झारखंड की हरियाली और झारखंड की पहचान की छवि को दिखायेगा।
पुलिस पदाधिकारियों ने लिया जायजा
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर शुक्रवार को रांची के सिटी एसपी किशोर कौशल, ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह, एसडीएस भोर सिंह यादव, कोतवाली डीएसपी भोला प्रसाद सिंह, ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो और कोतवाली इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल आदि ने तैयारियों का जायजा लिया। इसके अलावा राष्ट्रपित जिन मार्गों से गुजरेंगे उनके लिए सेक्टरवाइज प्रभारी और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है।