बिना सिम वाले डिवाइस में एेसे करें व्हाट्सएप का इस्तेमाल

कई लोग फोन तो साधारण सा इस्तेमाल करते हैं मगर उसके साथ एक टैबलेट को भी खरीद लेते हैं लेकिन कई टैबलेट में सिम नहीं लगती हैं और उन्हें लगता है कि वह व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं तो उनका यह सोचना गलता है क्योंकि बिना सिम वाले डिवाइस में भी व्हाट्सएप को इस्तेमाल किया जा सकता है।

स्कैनिंग एप से संभालकर रखें अपने जरूरी दस्तावेज

दस्तावेजों को सहजने की जरुरत हमारी जिंदगी में आम बात है। अक्सर हम फोन से उन दस्तावेजों की फोटो खींच लेते हैं मगर उनकी फोटो क्वालिटी खराब होने की वजह से वे बेकार हो जाते हैं।

इस तरह की समस्या से बचने के लिए आप स्कैनिंग एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं जो दस्तावेजों की क्वालिटी को सुधारने में मदद करते हैं।

स्मार्टफोन के कैमरे की क्वालिटी बढ़ाएंगे ये 5 एप

फोन से सेल्फी और तस्वीरें लेने का क्रेज जोरों पर है। ऐसे में अगर आपके स्मार्टफोन का कैमरा बेहतर नहीं है तो निराश होने की जरूरत नहीं। गूगल प्लेस्टोर पर ऐसे कई कैमरा एप हैं, जो आपकी तस्वीरों को बेहतर बना सकते हैं। इन एप में एडिटिंग से लेकर फोटो क्वालिटी को बेहतर बनाने के कई विकल्प दिए गए हैं।

आईफोन 8 में आगे नहीं पीछे होगा फिंगरप्रिंट सेंसर

एप्पल के आईफोन 8 को लेकर नई जानकारी लीक हुई है कि इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर आगे की तरफ नहीं बल्कि पीछे की तरफ होगा। अंग्रेजी वेबसाइट आईड्रॉप न्यूज द्वारा जारी की गई फोटो में दिखाया गया कि एप्पल के काले रंग के फोन में पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर है। क्योंकि डिस्प्ले का साइज बड़ा किया गया है।

टाटा मोटर्स ने लॉन्च की टीगॉर, कीमत 4.70 लाख रूपए से शुरू

टियागो हैचबैक पर बनी टाटा की नई कॉम्पैक्ट सेडान टीगॉर लॉन्च हो गई है, इसकी कीमत 4.70 लाख रूपए से शुरू होती है जो 7.09 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। cardekho.com के मुताबिक इसका मुकाबला होंडा अमेज़, हुंडई एक्सेंट, फॉक्सवेगन एमियो, मारूति सुज़ुकी स्विफ्ट डिजायर, फोर्ड फीगो एस्पायर और कंपनी की ही कॉम्पैक्ट सेडान ज़ेस्ट से होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version