गिरिडीह: सदर थाना क्षेत्र में बीती रात चार लड़कों ने एक घर में घुस कर गाय की चोरी कर ली। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। इसके बाद यह फुटेज वायरल हो गया। घटना के विरोध में शनिवार सुबह बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर गये और बाजार बंद करा दिया।

पूरे इलाके में तनाव कायम
यह मामला सामने आने के बाद पूरे इलाके में तनाव कायम है। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात किया गया है। गाय चोरी करने वाले चारों युवक दूसरे धर्म के थे। विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में सड़कों पर उतरे बड़ी संख्या में लोगों ने सड़क जाम कर दिया था। पुलिस आॅफिसर्स के काफी समझाने के बाद लोगों ने दोपहर में जाम हटाया। गिरिडीह के एसपी अखिलेश बी वेरियर ने बताया कि चारों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज से उनकी पहचान की गयी। एसपी ने दावा किया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version