ट्रेन से सफर करने वाले यात्री जुलाई से डबल डेकर ट्रेन से सफर का मजा ले सकेंगे. खास बात ये कि इसका किराया मेल और एक्सप्रेस के थर्ड एसी से कम होगा.

ये ट्रेन ज्यादा बिजी रहने वाले रूट पर चलाई जाएगी और खास तौर पर ये ओवरनाइट जर्नी के लिए होगी.

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डबल डेकर उदय में 3 एसी की तुलना में कम किराए में यात्रियों को बेहतर सुविधा दी जाएगी. इस ट्रेन में अन्य ट्रेनों की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक यात्रियों को ले जाने की सुविधा होगी, जिससे अधिक मांग वाले रूटों पर भीड़ को कम करने में मदद मिलेगी.

हालांकि रात की सेवा होने के बावजदू इसमें स्लीपर बर्थ नहीं होगा, लेकिन इसमें कई अतिरिक्त सुविधाओं के साथ यात्रा को आरामदायक बनाने की कोशिश की गई है. ट्रेन की घोषणा रेल बजट 2016-17 में की गई थी, जिसके व्यस्त रहने वाले मार्गों पर 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने की उम्मीद है.

ये सुविधाएं मिलेंगी:

  • वेंडिंग मशीनों से यात्रियों को खाना और चाय-कोल्ड ड्रिंक सर्व किया जाएगा
  • सभी डिब्बे में वाई-फाई स्पीकर प्रणाली से लैस बड़े पर्दे वाले एलसीडी लगे होंगे
  • आरामदायक कुर्सियां होंगी
  • 120 सीटों वाले डब्बे होंगे
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version