नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान दबाव का माहौल देखने को मिला। सप्ताह के इस कारोबारी सत्र की शुरुआत गिरावट के साथ हुई और बाजार खुलने के बाद खरीदारों ने कई बार रिकवरी की कोशिश जरूर की, लेकिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख सूचकांक लाल निशान से बाहर नहीं निकल सके। पहले एक घंटे के कारोबार के बाद सेंसेक्स करीब 0.09 प्रतिशत और निफ्टी 0.05 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करता नजर आया।

बीएसई का सेंसेक्स आज 442.94 अंकों की गिरावट के साथ 84,620.40 अंक पर खुला। बाजार खुलते ही लिवालों और बिकवालों के बीच तेज खींचतान देखने को मिली। शुरुआती खरीदारी के सहारे सेंसेक्स ने करीब 400 अंकों की रिकवरी करते हुए 85,039.48 अंक का स्तर छू लिया, लेकिन इसके बाद बिकवाली हावी हो गई और सूचकांक 84,617.49 अंक तक फिसल गया। लगातार उतार-चढ़ाव के बीच सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 74.44 अंक की कमजोरी के साथ 84,988.90 अंक पर कारोबार कर रहा था।

एनएसई का निफ्टी भी कमजोर शुरुआत के साथ 35.60 अंक टूटकर 26,143.10 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान निफ्टी ने 26,166.70 अंक का ऊपरी स्तर और 26,096.65 अंक का निचला स्तर छुआ। पहले एक घंटे के कारोबार के बाद निफ्टी 12.75 अंक की गिरावट के साथ 26,165.95 अंक पर बना हुआ था।

शुरुआती कारोबार में चुनिंदा दिग्गज शेयरों में मजबूती देखने को मिली। टाइटन कंपनी, अपोलो हॉस्पिटल, एचसीएल टेक्नोलॉजी, इंफोसिस और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर 0.27 प्रतिशत से लेकर 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं सिप्ला, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी और टीएमपीवी जैसे शेयरों पर बिकवाली का दबाव रहा और इनमें 0.72 प्रतिशत से लेकर 2 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।

अब तक के कारोबार में बाजार में कुल 2,577 शेयरों में ट्रेडिंग हो रही थी, जिनमें से 1,365 शेयर हरे निशान में जबकि 1,212 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी और 18 में गिरावट रही, जबकि निफ्टी के 50 में से 33 शेयर नुकसान में और 17 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

गौरतलब है कि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को भी बाजार में कमजोरी रही थी। सेंसेक्स 376.28 अंक टूटकर 85,063.34 अंक पर और निफ्टी 71.60 अंक गिरकर 26,178.70 अंक पर बंद हुआ था।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version