नई दिल्ली। पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी सेवाएं देने वाली कंपनी मॉडर्न डाइग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर के शेयरों ने बुधवार को शेयर बाजार में दमदार शुरुआत की। कंपनी के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 10.56 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 99.50 रुपये पर लिस्ट हुए। आईपीओ के तहत शेयर 90 रुपये के इश्यू प्राइस पर जारी किए गए थे। लिस्टिंग के बाद मुनाफावसूली के कारण शेयर में हल्की गिरावट जरूर आई, लेकिन इसके बावजूद आईपीओ निवेशक फायदे में बने रहे। सुबह करीब 10:30 बजे शेयर 96.22 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जिससे निवेशकों को करीब 6.91 प्रतिशत का लाभ मिला।

मॉडर्न डाइग्नोस्टिक का 36.89 करोड़ रुपये का आईपीओ 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक खुला था। इस इश्यू को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और यह कुल मिलाकर 376.90 गुना सब्सक्राइब हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) श्रेणी में यह 193.51 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) में 702.08 गुना और रिटेल निवेशकों के लिए 342.46 गुना सब्सक्राइब हुआ। आईपीओ के तहत कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 40.99 लाख नए शेयर जारी किए।

आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग कंपनी मेडिकल उपकरणों की खरीद, पुराने कर्ज के भुगतान, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
कंपनी की वित्तीय स्थिति में भी लगातार सुधार देखने को मिला है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 5.73 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था, जबकि 2023-24 में यह 5.79 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ में बदल गया। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 8.97 करोड़ रुपये पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में ही कंपनी ने 3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है।

राजस्व के मोर्चे पर भी कंपनी ने मजबूत प्रदर्शन किया है। बीते वर्षों में कंपनी का रेवेन्यू 15 प्रतिशत से अधिक की वार्षिक चक्रवृद्धि दर से बढ़कर 78.80 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। हालांकि, इस दौरान कंपनी पर कर्ज का बोझ भी बढ़ा है, जो जून 2025 तक 30.38 करोड़ रुपये हो गया था। वहीं, रिजर्व और सरप्लस बढ़कर 12.72 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version