नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले करीब 28 दिनों से प्रदर्शन कर रहे तमिलनाडु के किसान सोमवार को अजब-गजब हरकत करते देखे गए। बता दें कि प्रजदर्शनकारी किसानों ने पीएम मोदी से मुलाकात करने की मांग को पूरा नहीं करने के खिलाफ पीएम ऑफिस के पास कपड़े उतारकर प्रदर्शन किए।
इस दौरान PMO के बाहर कुछ नंगे किसान सड़क पर दौड़ते दिखे तो कुछ किसान कपड़े उतार कर सड़क पर लोटते भी दिखे। हालांकि मामला बिगड़ता देख करीब 6-7 किसानों के PMO के अंदर ले जाया गया, जिसके बाद किसानों ने अपनी मांग से संबंधित ज्ञापण PMO के एक अधिकारी को सौंप कर वहं से चले गए।
आपको बता दें कि प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि पीएम मोदी ने मिलने से इंकार कर दिया, इस लिए उन्होंने नंगे होकर प्रदर्शन करने का फैसला किया। किसानों ने कहा कि पीएम को हमारे राज्य की हालत को देखना चाहिए।
दरअसल तमिलनाडु के किसानों की मांग है कि सरकार राष्ट्रीय बैंकों से लिए गए कर्ज को मांफ कराए और उनकी फसलों के उचित दाम मिल सके ऐसे किसी व्यवस्था को अमल में लाए। इसके साथ-साथ कुछ अन्य मांगों को लेकर राज्य के किसान पिछले 28 दिनों से देश की राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं।