NEW DELHI: बीजेपी के एक नेता की ओर से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सिर काटने पर 11 लाख रुपये का ईनाम घोषित करने का मामला बुधवार को समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने संसद में उठाया।
जया बच्चन ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये पार्टी गाय की सुरक्षा करना चाहती है, पर महिलाओं की नहीं। राज्यसभा में अपना कड़ा विरोध जाहिर करते हुए जया बच्चन ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए बहुत ही कड़े निर्णय लेने होंगे।
उन्होंने कहा आप गायों की रक्षा कर सकते हैं जबकि महिलाओं को ज्यादतियों का सामना करना पड़ रहा है। कोई व्यक्ति इस तरह की बातें, खास कर महिला मुख्यमंत्री के खिलाफ कैसे कह सकता है वह भी तब जब महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं। क्या आप इस तरह महिलाओं की रक्षा करेंगे
वहीं बीजेपी की सांसद रूपा गांगुली ने कहा कि वह भी एक महिला हैं और उन्हें पुलिस कर्मियों के सामने 17 लोगों ने पीटा था। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री भी एक महिला हैं और उन्हें इसका जवाब देना चाहिए। कांग्रेस और सपा के साथ-साथ वाम दलों ने भी इस मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस का समर्थन किया और बयान की निंदा की।
गौरतलब है कि भाजपा की युवा शाखा के एक नेता ने पश्चिम बंगाल में हनुमान जयंती पर एक रैली में नारे लगा रहे लोगों को तितर बितर करने के लिए पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किये जाने के बाद एक कथित विवादित बयान दिया था। उन्होंने बयान में ममता बनर्जी का सिर काट कर लाने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया था।