जी हां. बिलकुल सही सोच रहे है। ‘ द कपिल शर्मा शो’ में चंदू चायवाले का रोल प्ले करने वाले कॉमेडियन चंदन प्रभाकर पिता बन गए हैं। उनके घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया है।
सोशल मीडिया पर शेयर की दिल की बात..
कॉमेडियन चंदन प्रभाकर ने अपने ट्विटर पोस्ट पर इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने लिखा, ‘ कितनी प्यारी सुबह है। मैं अपने भाव को व्यक्त कर उन्हें सीमित नहीं करना चाहता। ये भावना पिता बनने की है। मैं अब एक बच्ची का पिता हूं। भगवान का शुक्रिया।’
सूत्रों का माने तो कपिल ने खुद फोन कर चंदन को बधाई दी है। लेकिन कपिल से चंदन की नराजगी दूर होई है कि नहीं, इसका खुलासा अभी होना बाकी है