लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार को उनके 5 कालिदास रोड स्थित सरकारी आवास जाकर मुलाकात की. सपा नेत्री अपर्णा यादव के शिवपाल की इस मुलाकात को लेकर सियासत में काफी मायने निकाले जा रहे हैं. सुनने में तो यह भी आ रहा है कि शिवपाल अपने बेटे प्रतीक यादव को बीजेपी से जोड़ सकते हैं. ताकि मौजूदा समय में प्रतीक को बीजेपी में कोई भी जगह मिल सके!
हालांकि इस बात को पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है. जबकि पॉलिटिकल एक्सपर्ट और सीनियर जर्नलिस्ट प्रदीप कपूर और ज्ञानेंद्र शुक्ला का यह कहना है कि शिवपाल जब मंत्री थे तो उनके पास विभाग सिंचाई और पीडब्ल्यूडी विभाग थे.
इसीलिए शिवपाल के देख रेख में रिवर फ्रंट और कई बड़ी सड़कों को बनाया गया था. योगी सरकार ने जिसकी जांच शुर कर दी है.
हो सकता है कि शिवपाल इसी कारण बीजेपी से नजदीकियां बढ़ा रहे हैं ताकि जांच से बचा जा सके. लेकिन आपको यह बता दें कि सीएम योगी से मिलने के बाद उन्होंने मीडिया को कोई जवाब नहीं दिया. लेकिन उसके कुछ देर बाद वो मीडिया से मुखातिब हुए. लेकिन उनके उन्होंने सभी सवालों का उत्तर नहीं दिया और सिर्फ इतना है कहा कि वो मुख्यमंत्री योगी से बस यूं ही मिलने गए थे, ये उन दोनों की औपचारिक मुलाकात थी.