नई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि द्वारा निर्मित आंवला जूस की बिक्री अब आर्मी कैंटीन में नहीं होगी. खबरों के मुताबिक पतंजलि द्वारा निर्मित आंवला जूस सेहत के लिए फायदेमंद नही है. इकनॉमिक टाइम्स की खबर के अनुसार इसकी गुणवत्ता परखने के बाद सरकारी लैब से रिपोर्ट के आधार पर कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) ने रोक लगा दी है.
सीएसडी ने अपनी तरफ से एक पत्र जारी किया है. इस पत्र में निर्देश दिया गया है कि सेना के कैंटीन मौजूदा स्टॉक की एक लिस्ट बनाई जाए जिसके बाद स्टॉक में पड़े जूस को वापस लौटाया जा सके. सीएसडी और पतंजलि की तरफ से इस मसले पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
इससे पहले भी बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद अपने दावों को लेकर रेग्युलेटर्स के साथ विवादों रह चुकी है. पतंजलि की बिना लाइसेंस के नूडल्स और पास्ता बेचने को लेकर आलोचना हुई थी.