नयी दिल्ली: कुलभूषण जाधव पर पाकिस्तान के झूठ पर से पर्दा उठ गया है। ये पर्दा उठाया है बलूचिस्तान के राजनीतिक कार्यकर्ता, ब्लॉगर और बलूचिस्तान के कलात के राजा के सलाहकार मेहराब सरजोव ने। मेहराब ने कहा है कि कुलभूषण को बलूचिस्तान से गिरफ्तार नहीं किया गया, उसे ईरान से किडनैप किया गया।
पाकिस्तान की ये साजिश है कि बलूचिस्तान से कुलभूषण के पकड़े जाने की कहानी बनाकर भारत पर दबाव बनाये और दुनिया में ये झूठ फैलाये कि बलूचिस्तान में भारत गड़बड़ी फैला रहा है। गौरतलब है कि कुलभूषण पर कथित जासूसी का आरोप लगा कर पाक की सैन्य कोर्ट ने फांसी की सजा सुनायी है।
कुलभूषण का परिवार मुंबई के पवई इलाके में रहता है। कुलभूषण को सजा दिये जाने के बाद परिवार तो कैमरे के सामने नहीं आया, पर पड़ोसियों ने मीडिया से दिल खोल कर बात की। सभी ने कहा कि पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को फंसाया है। अब जरूरी हो गया है कि सरकार कुलभूषण को वापस लेकर आये।