रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने निर्देश दिया कि काम में देरी करने वाले ठेकेदारों को तत्काल चिह्नित कर ब्लैकलिस्टेड किया जाये। इसके साथ ही नयी कंपनी को काम का आवंटन भी करायें। उन्होंने राज्य के सभी जलाशयों का गहरीकरण करने का निदेश देते हुए कहा कि पानी का संग्रहण बढ़ेगा, तो आस-पास के गांवों में सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति की जा सकेगी। गहरीकरण के लिए दर तय करके काम का आवंटन करें, ताकि समय की बचत हो सके। उन्होंने कहा कि जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पाइपलाइन के जरिये पानी की आपूर्ति ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साफ पानी मिलने से न केवल बीमारियों से बचाव होगा, बल्कि कुपोषण पर भी नियंत्रण पाया जा सकेगा। मुख्यमंत्री बुधवार को झारखंड मंत्रालय में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों के साथ विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।
दिसंबर तक रांची और धनबाद में पूरा हो पाइप बिछाने का काम
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि दिसंबर तक रांची और धनबाद में पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया जाये। साथ ही रांची के लिए 60 पानी की टंकी के निर्माण का काम शीघ्र चालू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शहर में नयी तकनीक से पाइपलाइन बिछाने का काम करें। बैठक में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, जल संसाधन, पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, पेयजल स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह, रांची नगर निगम आयुक्त प्रशांत कुमार समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
20 को लिट्टीपाड़ा में पेयजलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 अप्रैल को लिट्टीपाड़ा में संथाल परगना के लिए पेयजलापूर्ति योजनाओं का वह शिलान्यास करेंगे। इसके लिए विभाग सारी औपचारिकता पूरी करते हुए मई के प्रथम सप्ताह से काम की शुरुआत कर दें। कोल्हान में मुख्यमंत्री ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत प्रोजेक्ट तैयार करें। एक साथ 1000 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा।