दिल्ली: दिल्ली के एमसीडी चुनाव में बुरी हार के बाद बिना वक्त गंवाए आम आदमी पार्टी ने हार के लिए ईवीएम में छेड़छाड़ की बात कहकर हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़, आन्दोलन की धमकी दे दी। जिसपर बीजेपी के तमाम नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। आप के बयान पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने केजरीवाल पर बड़ा सियासी हमला बोला है।

यहाँ बुधवार को एक निजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने आए डॉक्टर महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि केजरीवाल की झाड़ू उन्हीं के ऊपर पड़ गई है। अब उन्हें ईवीएम में खराबी नजर आ रही है। उनसे एमसीडी के नतीजों के बारे में सवाल पूछा गया था। उन्होंने कहा कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव में 67 सीट जीते थे तो ईवीएम में खराबी नहीं दिखी।

पांडेय इसके लिए उन्होंने खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे वाली कहावत भी सुनाई। उन्होंने कहा कि अरविन्द कजरीवाल को जनता का फैसला स्वीकार करना चाहिए, साथ ही अपनी पार्टी में बैठकर हार का मंथन करें। बिना वजह ईवीएम को दोष देकर जनता के फैसले पर सवाल न उठायें । उन्होंने कहा कि अगर आप ने दिल्ली में कुछ काम ही किया होता तो शायद आज हालत यह नहीं होती। दिल्ली की भोली भाली जनता को केजरीवाल लगातार गुमराह कर रहे हैं। विकास के नाम पर अरविन्द केजरीवाल लगातार बातें ही करते हैं। लोग केजरीवाल के विवादित बयानों से तंग आ चुके थे, दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने ही राज्य के जनता को बीमार होने बददुआयें देता है, ऐसे में कौन इसप्रकार के नेता को अपनी सत्ता सौंपेगा। उन्होंने आगे कहा कि जनता ने नरेन्द्र मोदी के विकास को देखते हुए ही तीसरीबार एमसीडी में भारी बहुमत दिया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version