नैरोबी: केन्याई सैनिकों ने दक्षिण सोमालिया में अल-शबाब के 15 आतंकवादियों को मार गिराया है। केन्या की सीमा के पास हुए इस हमले में कई अन्य घायल भी हुए हैं।

केन्या डिफेंस फोर्सेस (केडीएफ) के प्रवक्ता जोसेफ ओउथ ने कहा कि सोमालिया में अफ्रीकी संघ मिशन (एएमआईएसओएम) के तहत काम कर रहे केडीएफ सैनिकों ने गीदो क्षेत्र के अल-वाक सीमावर्ती कस्बे से 104 किलोमीटर दूर कटामा में अल-शबाब आतंकवादियों के एक ठिकाने को खोज निकाला था।

नौरोबी में जारी एक बयान में ओउथ ने कहा, “केडीएफ/एएमआईएसओएम ने अलग-अलग टुकड़ियों में आतंकवादियों को घेर लिया और मोर्टार और तोपों से आतंकवादी ठिकाने को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया।”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version