ठाणे कॉल सेंटर घोटाले के मुख्य आरोपी मास्टरमाइंड सागर ठक्कर उर्फ सैगी मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। करीब 500 करोड़ रुपए का घोटाला करने वाले सैगी ने हजारों अमेरिकियों को चूना लगाया था।
इतना ही नहीं ठगी के पैसे से हव करीब 2.5 करोड़ रुपए के कीमत की ऑडी कार अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट किया था।
चर्चित 500 करोड़ के फर्जी कॉल सेंटर घोटाले मामले के आरोपी लेकर एक चौकाने वाला अहम खुलासा हुआ है। सागर ठक्कर ने स्टार क्रिकेटर विराट कोहली से उनकी 2.3 करोड़ की ऑडी 60 लाख रुपये में खरीदी थी।
बताया जा रहा है की सागर ने यह आउडी अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट दी थी। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि की है कि कोहली गाड़ी के खरीदार को नहीं जानते थे, क्योंकि यह डील एक कार ब्रोकर ने कराई थी।
गौरतलब है की ठक्कर ने विराट कोहली से हरियाणा नंबर (HR 26 BW 0018) की यह आउडी साल 2016 मई में खरीदी थी। कोहली ने कार 2.3 करोड़ रुपये में खरीदी थी।
जबकि ठक्कर ने इसके लिए विराट को 60 लाख रुपये अदा किए थे। फिलहाल यह बेशकीमती लग्जरी गाड़ी ठाणे क्राइम ब्रांच के कब्जे में है।
क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया कि यह आउडी कार अभी भी विराट कोहली के नाम से ही रजिस्टर्ड है। इसकी वजह यह रही कि सागर ठक्कर ने गाड़ी खुद के नाम पर ट्रांसफर करने के लिए पैन कार्ड और दूसरे जरूरी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराये थे।
घोटाला सामने आने के बाद सागर फरार चल रहा था और अब जाकर ठाणे पुलिस की गिरफ्त में आया है।