रांची: चुटिया थाना क्षेत्र के गोसाइ टोली में महावीर मंडल के अध्यक्ष सह सामाजिक कार्यकर्ता बाबूलाल ठाकुर (40) को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। घटना शुक्रवार शाम 7:30 बजे की है, जब बाबूलाल स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में कमल अग्रवाल की दुकान के पास ब्रेकर के कारण उनकी स्कूटी धीमी हुई और पीछे से पल्सर पर सवार तीन अपराधियों ने उन पर गोली चला दी। गोली बाबूलाल के कान के पीछे लगी। गोली लगने के बाद भी बाबूलाल ने अपराधियों पर झपट्टा मारा, जिससे तीनों अपराधी बाइक समेत गिर गये। बाबूलाल ने हथियार पकड़े अपराधी को दबोच लिया था। इसके बाद तीनों अपराधी पिस्टल, बाइक और मोबाइल छोड़ कर भाग निकले। बाबूलाल को गंभीर हालत में गुरुनानक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटनास्थल से पुलिस ने अपराधियों का एक बाइक एवं एक पिस्टल और मोबाइल बरामद किया है। इससे पूर्व भी उनके भाई सुरेश ठाकुर की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। सिटी डीएसपी शंभू कुमार ने बताया कि अपराधियों की तलाश की जा रही है। अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है। उधर, सीआइडी डीएसपी के नेतृत्व में भी एक टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है। गुरुनानक अस्पताल में भारी संख्या में फोर्स तैनात किया गया है। घटना की सूचना पाकर सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंच गये। डॉक्टरों ने सिर में फसी गोली को निकाल दिया हैं, लेकिन बाबूलाल की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। बाबूलाल चार भाई हैं। वह खुद दूसरे नंबर पर है। उनके दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं, जो घटना की सूचना के बाद अस्पताल पहुंचे और पिता को देख रोने लगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version