रांची: झारखंड प्रदेश जमीअतुल कुरैशी के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी ने झारखंड राज्य के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह से उनके आवास पर शुक्रवार को मुलाकात की। उन्होंने मंत्री सीपी सिंह को बताया कि 28 मार्च 2017 को गृह विभाग द्वारा अविलंब 72 घंटे के अंदर सभी बूचड़खाने बंद करा दिये गये। इसके कारण 5 लाख से ज्यादा कुरैशी समाज के लोग बेरोजगार हो गये हैं। रोजगार नहीं रहने के कारण उनकी आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक स्थिति प्रभावित है। अचानक बूचड़खाने बंद करा दिये जाने के कारण ये लोग संकट में आ गये हैं और इनके सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। यह बिरादरी रोजाना 100-200 कमाने वाली है। मुजीब कुरैशी ने मंत्री से मांग की कि अविलंब बंद वधशाला खोले जायें और जिनके पास पूर्व से लाइसेंस हैं, उनके लाइसेंस का नवीनीकरण किया जाये। उन्होंने कहा कि कांटाटोली कुरैशी मुहल्ला में पूर्व से वधशाला है, जो नगर निगम द्वारा संचालित होता था। इसका टेंडर भी होता था, लेकिन 2005 से उसे बंद कर दिया गया। उन्होंने उक्त वधशाला का पुनर्निर्माण कर टेंडर कराने की मांग की। मौके पर प्रदेश के अध्यक्ष मीडिया प्रभारी गुलाम जावेद, अफसर कुरैशी, तौफीक कुरैशी, एजाज कुरैशी, फरहत कुरैशी, पप्पू उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version