नयी दिल्ली: मनन वोहरा (95 रन) की तूफानी इनिंग के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल के 19वें मैच में जीती हुई बाजी हार गयी। सनराइजर्स हैदराबाद ने ये मैच 5 रन से जीत लिया। इशांत शर्मा (1) और संदीप (1) नॉटआउट रहे। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 159 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद की खराब शुरूआत के बावजूद कप्तान डेविड वॉर्नर ने धुआंधार 70 रन बनाकर टीम को 159 रन के स्कोर तक पहुंचाया। किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से मोहित शर्मा और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए, जबकि संदीप शर्मा और केसी करियप्पा को 1-1 विकेट मिला।
डेविड वॉर्नर की तूफानी इनिंग
सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत धीमी रही और टीम ने 10 ओवर में 50 रन पर 3 विकेट खो दिए थे। इसके बाद कप्तान डेविड वॉर्नर ने आखिरी ओवरों में धुआंधार इनिंग खेलकर टीम को 159 के स्कोर तक पहुंचाया। वॉर्नर ने 54 बॉल पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 70 रन बनाए। वहीं नमन ओझा ने 20 बॉल 34 रन जोड़े।
ऐसे गिरे हैदराबाद के विकेट
हैदराबाद को पहला झटका शिखर धवन के रूप में लगा। धवन मोहित शर्मा की बाउंसर को खेलने की कोशिश में विकेटकीपर रिद्धिमन साहा को कैच थमा बैठे। टीम को दूसरा झटका अक्षर पटेल ने दिया। 10वें ओवर में अक्षर की पहली बॉल पर हेनरिक्स ने आगे बढ़कर शॉट लगाने की कोशिश की तभी विकेटकीपर साहा ने फुर्ती दिखाते हुए उनकी स्टंपिंग कर दी। हेनरिक्स के बाद तीसरे विकेट के लिए बैटिंग करने आए युवराज सिंह पहली ही बॉल पर अक्षर पटेल का शिकार बने। वहीं 16वें ओवर में नमन ओझा को केसी करियप्पा, 19वें ओवर में दीपक हुड्डा को मोहित शर्मा और आखिरी ओवर में मोहम्मद नबी को संदीप शर्मा ने आउट किया।
Previous Articleयूनाइटेड एयरलाइंस की मनमानी: विमान से प्रेमी जोड़े को जबरन उतारा
Next Article अपराधी लवकुश की खुली धमकी
Related Posts
Add A Comment