ह्यूस्टन में अमेरिकी प्रेमी जोड़े को यूनाइटेड एयरलाइंस की एक उड़ान से जबरन उतार दिया गया। प्रेमी जोड़ा शादी करने लाइबेरिया के कोस्टारिका जा रहा था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना यूनाइटेड एयरलाइंस की उड़ान संख्या 1737 में घटी, जो ह्यूस्टन से कोस्टारिका जा रही थी। पीड़ित माइक हॉल ने एक टीवी चैनल को बताया कि वह अपनी मंगेतर एंबर के साथ शनिवार को विमान में सवार हुए थे। विमान में एक यात्री उनकी सीट पर सोता नजर आया।
हॉल ने कहा कि वे यात्री को परेशान नहीं करना चाहते थे, इसलिए वे इकोनॉमी क्लास में ही दूसरी सीट पर बैठ गए। हॉल के मुताबिक, हमें लगा कि इसमें किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि हम प्रथम श्रेणी की सीट पर नहीं बैठने जा रहे थे।
तभी विमान का अटेंडेंट उनकी ओर आया और कहा कि वे अपने टिकट वाली सीट पर नहीं बैठे हैं। इतने में एक यूएस मार्शल विमान में चढ़ा और हमें विमान से उतरने को कहा। उसने कहा कि हमने आदेशों का पालन नहीं किया इससे बाकी यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।
गौरतलब है कि यूनाइटेड एयलाइंस के खिलाफ यात्रियों की शिकायतें बढ़ती जा रही हैं। बीते सप्ताह शिकागो से लूइसविले जा रहे विमान में ओवरबुकिंग के बाद चालक दल के सदस्यों को अपनी सीट देने से इनकार करने पर डेविड दाओ नामक यात्री को घसीटकर बाहर कर दिया गया था। बाद में उन्होंने एयरलाइंस पर मुकदमा कर दिया।