गिरफ्तार चारों आरोपी झरिया विधायक एवं नीरज सिंह के चचेरे भाई संजीव के करीबी हैं
बीते 24 घंटे के दौरान गिरफ्तार चारों आरोपी झरिया विधायक एवं नीरज सिंह के चचेरे भाई संजीव के करीबी हैं। डबलू जहां उनका दाहिना हाथ रहे रंजय सिंह का करीबी साथी है, वहीं अन्य तीन में एक संतोष सिंह उनका ड्राइवर है। चंदन सिंह उनका पर्सनल स्टाफ है और तीसरा बबलू टेलीफोन बूथ संचालक है, जिसकी दुकान से शूटरों के लिए फर्जी आइडी पर सिम लिया गया था। पुलिस ने चंदन एवं बबलू को जेल भेज दिया है। चंदन ने फर्जी आइडी कार्ड देकर बबलू की दुकान से सिम लेकर संतोष सिंह को दिया था। संतोष सिंह ने इसे डबलू को मुहैया करवाया था। वहां से यह शूटरों तक पहुंचा था। बताया जा रहा है, इस सिम का पता पुलिस को शूटरों के ठिकाने से मिले डबलू के मोबाइल नंबर से चला था।
मोबाइल नंबर का चला है पता
इसका कॉल डिटेल निकालने के बाद उक्त मोबाइल नंबर का पता चला था। हत्याकांड के फौरन बाद इस नंबर से डबलू से संपर्क किया गया था। उस वक्त उस नंबर का टावर लोकेशन घटना स्थल, स्टील के पास ही था। उसके बाद से मोबाइल नंबर बंद हो गया। पुलिस ने अपनी जांच इसी नंबर के इर्दगिर्द सीमित कर दी थी। हांलाकि अधिकारी अभी मामले में कुछ बोलने से बच रहे हैं, लेकिन दावा कर रहे हैं कि वे अब बड़े खुलासे के करीब हैं।