दुमका: बुधवार को शहर के सरकारी बस डिपो गोदाम में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण करते हुए गोदाम के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। शहर के बीचों-बीच स्थित इस गोदाम में लगी आग से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। अंदेशा इस बात का था कि कहीं डिपो में लगी ये आग गोदाम से सटे हुए इलाकों में न फैल जाये। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गयीं। काफी मशक्कत के बाद आग गोदाम से लगे इलाके में फैले इससे पहले ही इसे काबू में किया गया।
बस डिपो में ये आग कैसे लगी इस बारे अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी बस डिपो पिछले काफी समय से असामाजिक तत्वों का अड्डा बना रहता है। ऐसे में इस घटना के पीछे किसी शरारती तत्व का हाथ होने इंकार नहीं किया जा सकता है। इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन अंदेशा है आग की लपटों में बस डिपो की काफी संपत्ति स्वाहा हो गयी है। आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version