दुमका। हंसडीहा थाना क्षेत्र के बरदेही गांव में रविवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। घर के अंदर महिला व दो मासूम बच्चों की लाश मिली, जबकि मछली व्यापारी पति बीरेंद्र कुमार (32) का शव खेत में लटका मिला। मृतकों की पहचान पत्नी आरती कुमारी (27), बेटी रूही (4) व बेटे विराज (2) के रूप में हुई। बीरेंद्र ने शुक्रवार को ही पत्नी-बच्चों को मायके से वापस बुलाया था।

परिजनों ने बताया कि रविवार सुबह दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला, खिड़की से झांकने पर तीन शव फर्श पर पड़े दिखे। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, खोजबीन के दौरान बीरेंद्र का शव पास के खेत में रस्सी से लटका मिला। दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि चारों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

प्रारंभिक जांच में पत्नी-बच्चों के गले पर नाखून व दबाव के निशान मिले हैं, जबकि पति के शव पर फांसी के लक्षण हैं। पुलिस आर्थिक तनाव, पारिवारिक विवाद व मानसिक दबाव को कारण मानकर विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि बीरेंद्र कर्ज में डूबा था और पिछले कई दिनों से उदास रहता था। घटना से गांव में सन्नाटा पसरा है, बच्चों की मौत से लोग सदमे में हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version