नई दिल्ली: केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह आज शुक्रवार से 95 दिनों के देश भ्रमण पर रवाना हुए हैं। अमित शाह ने अपने इस यात्रा की शुरुआत जम्मू से किया है, जिसके तहत शाह पूरे देश का भ्रमण करेंगे। शनिवार से शुरू हुए शाह के इस यात्रा को लेकर खबर है कि बीजेपी ने 2019 लोकसभा चुनाव की रणनितियों के तहत इस यात्रा का आयोजन किया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसा इस यात्रा के पिछे बीजेपी और अमित शाह का मकशद है कि 2014 चुनाव में जहां-जहां BJP को हार मिली है, उन सभी जगहों पर अगले चुनाव नें 120 सीट जिते। यात्रा के शुरुआत के क्रम में शाह शनिवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचे, जहां भाजपा नेताओं ने शाह का जबरदस्त स्वागत किया। खबर है कि इस दौरे के दौरान अमित शाह यहां पार्टी और मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा भी करेंगे।
इस यात्रा से पहले अमित शाह ने मीडिया से बात करते हुए साफ-साफ कहा कि था कि आगामी चुनावों को देखते हुए देश के अलग-अलग राज्यों में यात्रा करेंगे। बता दें कि 2014 लोकसभा चुनावों में ओडि़शा, तेलंगाना, केरल और पश्चिम बंगाल की 102 सीटों में ले भाजपा को महज 4 सीटें ही मिली थी, इस लिहाज से यह यात्रा बेहद ही महत्वपूर्ण माना जा राहा है। इसके अलावा अमित शाह ने पार्टी में बड़े पैमाने पर फेरबदल के भी संकेत पहले ही दे दिए हैं।