रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास राज्य में निवेश को लेकर अब जिलों का दौरा करेंगे। वह विभिन्न जिलों में परिस्थितियों के अनुसार निवेश और उद्योगों की स्थापना का माहौल तैयार करेंगे। इसे लेकर सभी जिला प्रशासन को पत्र भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि जिलों की भौगोलिक और अन्य परिस्थिति के अनुसार रिपोर्ट तैयार करें कि वहां किस प्रकार का निवेश हो सकता है। मुख्यमंत्री जिलों के भ्रमण के दौरान इस रिपोर्ट का अध्ययन करेंगे। इसके आधार पर ही आगे की रणनीति बनेगी। कहा जा रहा है कि अगले माह से सीएम का जिलों का दौरा शुरू हो सकता है।
विभागों के क्लीयरेंस की जानकारी लेंगे सीएम
राज्य में निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने में सबसे बड़ी परेशानी विभागों के बीच समन्वय बनाना है। जरूरी स्वीकृति के लिए निवेशकों को कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसे दूर करने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास विभागों के बीच समन्वय स्थापित करेंगे। इसके लिए मई में बैठक बुलायी गयी है। बैठक में सिंगल विंडो सिस्टम के तहत आये निवेश प्रस्ताव पर विचार होगा। जमीन संबंधी समस्या का समाधान करने के लिए सभी वन प्रमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, अपर समाहर्ता और अंचलाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री बैठक करेंगे। बैठक में दस प्रमुख विभागों के प्रधान सचिव और जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को भी बुलाया गया है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री विभिन्न क्लीयरेंस की विस्तार से जानकारी लेंगे।
मोमेंटम झारखंड के बाद प्रगति की होगी समीक्षा
उद्योग और खान विभाग को ग्लोबल इनवेस्टर समिट के दौरान हुए निवेश समझौते की अद्यतन रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है। मोमेंटम झारखंड के बाद प्रस्ताव पर कितना काम हुआ है, इसकी समीक्षा करने की भी योजना है। राज्य सरकार निवेश प्रस्ताव को जल्द से जल्द धरातल पर उतारना चाहती है। इसको लेकर मुख्य सचिव और उद्योग सचिव प्रस्ताव देने वाले निवेशकों के साथ विभिन्न महानगरों में जाकर बैठक कर चुके हैं।