धनबाद: नीरज सिंह हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस ने बुधवार को संजीव सिंह के आवास सिंह मेंशन और कुंती निवास पर छापेमारी की। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किये गये हथियार की खोज के लिए यह छापेमारी की। छापेमारी दल का नेतृत्व डीएसपी कर रहे थे। उधर, बुधवार की सुबह सरायढेला थाना क्षेत्र में जहां सिंह मेंशन स्थित है, दुकानें बंद रहीं। गौरतलब है कि मंगलवार को नीरज सिंह की हत्या के आरोपी संजीव सिंह ने वारंट जारी होने के बाद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। झरिया के भाजपा विधायक संजीव सिंह ने सरायढेला थाना में सरेंडर किया था। पुलिस ने इस मामले के खुलासे का दावा किया है। पुलिस ने सीजेएम कोर्ट से हत्याकांड के नामजद आरोपी सह झरिया विधायक के खिलाफ सोमवार को ही गिरफ्तारी वारंट लिया था। पुलिस ने कोर्ट से संजीव सिंह के खिलाफ सर्च वारंट भी लिया था।
नीरज हत्याकांड: पुलिस ने की विधायक संजीव सिंह के आवास पर छापेमारी
Previous Articleकाम में लापरवाही बरतनेवाले ठेकेदारों को काली सूची में डालें
Next Article गोमिया विधानसभा के भागीरथ बन रहे लंबोदर