बैंकों से 9000 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर ब्रिटेन भाग चुके शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई हुई है। बैंकों ने एसबीआई के नेतृत्व में गोवा का किंगफिशर विला नीलामी में 73.01 करोड़ रुपये में बेच दिया है। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार, मूवी प्रोडक्शन कंपनी विकिंग मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ने किंशफिशर विला को एक प्राइवेट डील के तहत खरीदा है।
सचिन जोशी की वेबसाइट के मुताबिक वो ‘जेएमजे ग्रुप ऑफ कंपनीज’ के चेयरमैन हैं, जिसे वो अकेले की संभालते हैं।
होटल, रियल एस्टेट, फिटनेस सेंटर और हेल्थ स्पा जैसे तमाम बिजनेस सचिन देखते हैं।
वेबसाइडट के मुताबिक सचिन, चुइंग गम कंपनी गोवा निकोफिक्स, ड्रिंकिंग वॉटर पैकेजिंग कपनी लाइफ और ट्रिपल एक्स एनर्जी ड्रिंक जैसे कई कंपनियों को खड़ा चर चुके हैं।
बता दें कि सचिन, बॉलीवुड में भी अपना हाथ आजमां चुके हैं। उन्होंने साल 2011 में आई फिल्म ‘अजान’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। जिसके बाद फिर वो ‘मुंबई मिरर’ और ‘सनी लियोनी’ के अपोजिट ‘जैकपॉट’ में भी नजर आ चुके हैं। खबरों की मानें तो जल्द ही वो राम गोपाल वर्मा के अगले प्रोजेक्ट में भी नजर आ सकते हैं।
सचिन की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने साल 2012 में अपनी गर्लफ्रेंड मॉडल-एक्ट्रेस उर्वशी शर्मा से शादी कर ली थी। उर्वशी ने साल 2008 में आई अब्बास मस्तान की फिल्म ‘नकाब’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। दोनों की 1 बेटी भी है।