नई दिल्ली: जम्मू नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रेसिडेंट फारूख अब्दुल्ला ने एक बार फिर कश्मीर के पत्थरबाजों का समर्थन करते हुए उन्हें फायर कवर दिया हैै। उन्होंने दावा किया है कि सभी पत्थरबाज एक जैसे नहीं हैं। फारूख ने यह सवाल भी उठाया कि क्या देश इनके बारे में और इनके भविष्य को लेकर चिंतित है।
सीआरपीएफ के जवानों के साथ कश्मीर में हुई बदसलूकी के वीडियो पर पूरा देश उबल रहा है, लेकिन इस मौके पर भी फारुक अब्दुल्ला पत्थरबाजों का बचाव करने से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि कुछ पत्थरबाजों को सरकार से भी पैसा मिलता है।
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि कई पत्थरबाज ऐसे भी हो सकते हैं जिन्हें सरकार पैसे देती हो। बता दें कि कश्मीर में पत्थरबाजी बिजनेस बन गई है, जिसे लेकर कई बार सवाल उठ चुके हैं। केंद्र सरकार इस पर लगाम लगाने की स्ट्रैटजी तैयार कर रही है। सीआरपीएफ के जवानों पर हमला करने वाले लडक़ों की तरफदारी में उतरे फारूक अब्दुल्ला यहीं नहीं रूके। उन्होंने इस वीडियो को लेकर देश की भावना पर ही सवालिया निशान लगा दिया।
हालांकि फारूक अब्दुल्ला ने सीआरपीएफ के उस जवान को शुक्रिया जरूर कहा है जो इस बदसलूकी के बावजूद खामोश रहा लेकिन उसमें भी उनका अंदाज यही था कि अगर जवान प्रतिक्रिता देता तो नौबत और खराब हो जाती है।
जवान से बदसलूकी करने वाले कश्मीरी लडक़ों की पहचान हुई
सीआरपीएफ के जवानों के साथ जिन कश्मीरी लडक़ों ने मारपीट की है, वो जल्द ही कानून की गिरफ्त में होंगे , क्योंकि सूत्रों से जो खबर मिल रही है उसके मुताबिक इन लडक़ों की पहचान हो चुकी है।