मुंबई: महाराष्ट्र के एक निर्दलीय विधायक बच्चू कडु ने अपने एक विवादित बयान में बीजेपी सांसद और मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी को शराबी करार देते हुए कहा कि वह रोज 1 बंपर शराब पीती है।

जानकारी के अनुसार बच्चू कडु अचलपुर विधानसभा से निर्दलीय विधायक हैं। दरअसल बच्चू विराध प्रदर्शन के अनोखे तरीकों के चर्चित हैं। इस क्रम में बीते दिन उन्होंने नांदेड में किसानों की मांग को लेकर एक यात्रा का आयोजन किया था।

बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान विधायक ने कहा कि नारायण राणे का कहना है कि शराब पीने के कारण किसान आत्महत्या करते हैं, तो गडकरी साहब का कहना है कि शादी में ज्यादा खर्च होने के कारण किसान आत्महत्या करते हैं।

इसके आगे विधायक ने बीजेपी सांसद हेमा मालिनी को लेकर कहा कि वो तो रोज 1 बंपर शराब पीती हैं, लेकिन उन्होनें तो आत्महत्या नहीं की। यहीं नहीं विधायक ने कहा कि आगे कहा कि 75% विधायक शराब पीते हैं, सांसद भी पीते हैं और पत्रकार भी पीते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version