जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेता अब्दुल गनी डार की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. ये हमला दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने किया. इस हमले में गनी बुरी तरह से जख्मी हो गए. इसके बाद गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. बता दें पिछले 2 हफ्ते में पीडीपी नेताओं पर ये तीसरा हमला है. अब्दुल गनी डार पुलवामा से पीडीपी के जिला अध्यक्ष थे.
गनी की मौत पर राम माधव ने जताया दुख
बीजेपी के जम्मू-कश्मीर प्रभारी राम माधव ने पीडीपी नेता गनी की मौत पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि आतंकियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने का समय आ गया है.
साथ ही राम माधव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हालात सुधारने के लिए सरकार हर कोशिश कर रही है. ऐसे में गठबंधन पार्टी से सहयोग की उम्मीद की जा रही है.
राम माधव की मानें तो पहली प्राथमिकता शांति की व्यवस्था बनाना है. इसके लिए उन्होंने पार्टी और सरकार दोनो स्तर पर महबूबा मुफ़्ती को मदद का भरोसा दिया है. साथ ही राम माधव ने कहा है कि दोनों दलों में कोई मतभेद नहीं है.
वहीं, दूसरी ओर श्रीनगर में छात्रों ने सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी की. पत्थरबाजी का आरोप एसपी स्कूल के छात्रों पर हैं. बता दें कि सोमवार को एक हफ्ते के बाद जम्मू-कश्मीर में स्कूल खुले हैं. इसके बाद घाटी में फिर एक बार स्कूल बंद हो गए.
इससे पहले कश्मीर में बिगड़े हालात के बीच राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पीएम मोदी से मुलाकात की. दिल्ली में हुई इस मुलाकात के बाद महबूबा मुफ्ती ने बताया कि राज्य में गठबंधन और राज्य के हालात को लेकर बातचीत हुई. महबूबा ने कहा कि कश्मीर में पत्थरबाजों को उकसाया जाता है.
सीएम महबूबा ने साफ कहा कि अलगाववादियों से पत्थरबाजी और गोली के बीच बातचीत नहीं हो सकती. साथ ही उन्होंने युवाओं को भड़काने के लिए विदेशों से सोशल मीडिया के इस्तेमाल की भी बात कही.