नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री गुल पनाग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वह फॉर्मूला रेसिंग कार चला रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बॉलीवुड एक्ट्रेस और ऐक्टिविस्ट गुल पनाग भारत की पहली महिला हैं जिन्होंने फॉर्मूला रेसिंग कार चलाई हो।

गुल पनाग ने अपने ट्वि‍टर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉर्मूला रेसिंग कार चनाने की तैयारियों से लेकर कार चलाने तक की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं, जिसमें वह फॉर्मूला रेसिंग की ड्रेस में दिख रही हैं। बताया जाता है कि फॉर्मूला रेसिंग क्रेज के कराण गुल पनाग ने रेसिंग जॉइन की।

इसकी पुष्टि करते हुए महिंद्रा रेसिंग ने भी सोशल मीडिया अकाउंट पर बयान जारी किया है। जानकारी के अनुसार गुल पनाग ने M4Electro Mahindra रेसिंग फॉमूर्ला ई-कार को ड्राइव किया, जिसके लिए फेलिक्स रोजेनक्विस्ट ने ट्रेनिंग दिलाई थी। फेलिक्स यूरोपियन एफ3 चैंपियन, 2x Macau Grand Prix और F3 Masters के विजेता रह चुके हैं।

गुल पनाग

बॉलीवुड अभिनेत्री गुल पनाग, मॉडल, ब्यूटी क्यून, होने के साथ-साथ नेता भी हैं। इन्होंने मिस यूनिवर्स पेजेंट में भी भाग लिया है। 2003 में अपने बॉलीवुड कैरियर की शुरुआत करने वाली गुल पनाग को 2014 लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने चंड़ीगढ़ से प्रत्याशी घोषित किया। इस सीट पर गुल पनाग का मुकाबला किरण खेर और पवन बंसल से था। 38 साल की गुल पनाग का जन्म 3 जनवरी 1979 को चण्डीगढ़ में हुआ है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version