रांची: आम तौर पर देखा गया है कि किसी भी व्यक्ति के थाना-पुलिस के चक्कर में पड़ने के बाद ही उसके आपराधिक जीवन की शुरुआत भी होती है। ऐसे में मां-बाप की भी यह जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने बच्चों पर नजर रखें, ताकि उनका बच्चा कोई ऐसा काम नहीं करे, जिसके कारण उसे थाना जाना पड़े या पुलिस के चक्कर में फंसे। हाईकोर्ट के सख्त निर्देश के बाद पुलिस ने बाइक चेकिंग को लेकर सख्ती कर दी है। अब बिना हेलमेट, लाइसेंस या ट्रिपल राइड पकड़े जाने पर बच्चा समेत मां-बाप को भी थाने का चक्कर लगाना पड़ सकता है। जुर्माने की राशि भी बढ़ा दी गयी है।
राज्य भर में चलेगा चेकिंग अभियान
पिछले दिनों तीन नाबालिगों की बाइक दुर्घटना में हुई मौत और झारखंड हाईकोर्ट के बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर कार्रवाई करने के आदेश के बाद पुलिस सक्रिय हो गयी है। डीजीपी डीके पांडेय ने रांची के एसएसपी सहित सभी जिलों के एसपी को जांच अभियान चला कर 18 साल से कम उम्र के वाहन चलाने वाले बच्चों को पकड़ने और बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले चालकों पर कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है।
हर जिले में सख्त कदम उठाने के निर्देश
इसे लेकर राजधानी सहित राज्य के विभिन्न जिलों में पुलिस प्रशासन ने अपने-अपने क्षेत्र के थानों में बैठक कर कई दिशा निर्देश दिये। कई जगहों पर प्रशासन की ओर से चेकिंग अभियान चलाने और हेलमेट पहनकर वाहन चलाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाये जाने की तैयारी की जा रही है। साहेबगंज में प्रशासन ने बुधवार को थाने में बैठक कर 14 अप्रैल से जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है। वहीं 16 अप्रैल से रांची में जांच अभियान की शुरुआत होगी। इसे आगे और कठोर बनाने की तैयारी प्रशासन की ओर से की जा रही है।
नाबालिग को वाहन नहीं देने की अपील
राज्य सरकार ने भी आम लोगों से अपने नाबालिग बच्चों को वाहन नहीं देने की अपील की है। इसके साथ प्रशासन ने जुर्माना राशि भी तय की है। बुधवार को भी पुलिस ने रांची के विभिन्न स्कूलों और कॉलोनियों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान रांची के जिला शिक्षा पदाधिकारी भी पुलिस के साथ थे।