यूरोपीय संसद की सबसे बड़ी पार्टी द यूरोपीयन पीपुल्स पार्टी ने कहा है कि पूरो यूरोप में बुर्के पर पाबंदी लगनी चाहिए। पार्टी ने हाल में माल्टा में आयोजित अपनी राष्ट्रीय बैठक में ये मांग उठाई है। साथ ही अपनी आधिकारिक नीति में भी इस मुद्दे को शामिल कर लिया है।

माल्टा में आयोजित इस बैठक में पार्टी के नेता मैनफ्रेड वेबर ने कहा कि पूरे यूरोप में बुर्के के प्रतिबंध की जरूरत है। इसके दो कारण हैं। पहला यह सुरक्षा के लिहाज से जरूरी है। दूसरा यूरोप में एक-दूसरे का चेहरा देखना मानवीय बातचीत का अहम हिस्सा है।

751 सदस्यों वाली यूरोपीय संसद में यूरोपीय पीपुल्स पार्टी की 216 सीटें हैं। वहीं स्पेन, फ्रांस और जर्मनी की सरकार में भी इस पार्टी की अहम हिस्सेदारी है।

इसलिए पार्टी का इस कदम का असर पूरे यूरोप में देखने को मिल सकता है। स्विटजरलैंड, बेल्जियम और फ्रांस में पहले से बुर्के पर प्रतिबंध लगा चुके हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version