स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों पर पलटवार करते हुए आजम खां ने कहा है कि जिसे खुद सत्ता की हवस हो उसे शर्म आनी चाहिए. घटिया आदमी का घटिया बयान करार दिया है. तो वही अब स्वामी प्रसाद मौर्या अपने बयानों से पलटते हुए कहा है कि मैंने ऐसा कोई बयान नही दिया. मैंने तलाक पीड़िताओ के लिए मरहम लगाने की बात कही थी.
गौरतलब है कि योगी सरकार में मंत्री बने स्वामी प्रसाद मौर्या ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने प्रदेश में ट्रिपल तलाक के मुद्दों पर बयान दिया था कि मुस्लिम हवस मिटाने के लिए तीन तलाक देकर अपने बच्चो को सड़क पर भीख मांगने के लिए छोड़ देते है.