लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश की सत्ता पर काबिज बीजेपी की सरकार में सीएम बने आदियत्यनाथ योगी ने महिलाओं के साथ छेड़छड़ा की घटना को रोकने के लिए ‘ एंटी रोमियो स्क्वॉड ‘ का गठन किया, इसके बाद अब सरकार प्रदेश में भू माफियाओं पर नकेल कसने के इरादे से एंटी लैंड माफिया स्क्वॉड का गठन करने पर विचार कर रही है।

आपको बता दें कि यूपी में अवैध खनन का मामला बेहद गंभीर रहा है, इसके साथ-साथ कई ऐसे मामले भी सामने आ चुके है जिनमें सरकारी जमीनों पर कब्जा और अन्य कई तरह के मामले भी शामिल है।

सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार सरकार एंटी रोमियो स्क्वॉड की तर्ज पर एंटी लैंड माफिया स्क्वॉड बनाएगी, जो इस तरह के अवैध कब्जे के मामले को डील करेगी।

आपको बता दें कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में भू माफियाओं के खिलाफ जो वायदे किए है, उसे जल्द ही पूरा किया जाएगा। सिद्धार्थनाथ सिंह ने इलाहाबाद में कहा कि सरकार ने भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाई के निर्दश दे दिए है, जिसके तहत कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version