उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी में शुरु हुई कलह है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। पार्टी सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच झगड़ा अभी भी बरकरार है। हम ऐसा इस लिए कह रहे है क्योंकि एक बार फिर मुलायम ने अखिलेश को लेकर बड़ा बयान दिया है। मुलायम ने अखिलेश को लेकर कहा है कि जो बाप का नहीं हुआ वो किसी और का कैसे हो सकता है।

विधानसभा चुनाव में सपा की करारी हार के बाद अब मुलायम अपने बेटे अखिलेश यादव पर मैनपुरी में जमकर बरसे। अखिलेश के बर्ताव से आहत मुलायम ने अपने ही बेटे को लेकर कहा कि जो अपने पिता का सगा नहीं हो सका वो किसी और का कैसे सगा होगा।

मुलायम सिंह ने शिवपाल यादव का जिक्र करते हुए कहा कि अखिलेश ने तो अपने चाचा को ही मंत्री के पद से हटा दिया। मैनपुरी में मुलायम का दर्द छलक आया। उन्होंने कहा, ‘मैंने अखिलेश को सीएम बनाया। कभी किसी पिता ने अपने रहते हुए ही बेटे के लिए पद त्याग नहीं किया, मेरा बहुत अपमान किया गया। अखिलेश ने तो अपने पिता का साथ तक नहीं दिया। ‘

बता दें कि चाचा-भतीजे की लड़ाई के बीच एक बार फिर मुलायम सिंह यादव अपने भाई के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘अखिलेश ने अपने चाचा के साथ भी सही नहीं किया। क्या कोई अपने चाचा को पद से हटाता है। उन्होंने जो किया वह ठीक नहीं था।’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version