मुंबई: आइपीएल-10 के 25वें मैच में मुंबई इंडियन्स की टीम ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 14 रन से हरा दिया। ये टूनार्मेंट में उसकी लगातार छठवीं जीत है। मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने 20 ओवरों में 142/8 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली की टीम इतने ओवरों में 128/7 रन ही बना सकी।
ऐसे आउट हुए दिल्ली के प्लेयर्स
दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में उसका पहला विकेट गिर गया। जब चौथी बॉल पर आदित्य तारे बिना खाता खोले रन आउट हो गए। इसके बाद दूसरे ओवर में संजू सैमसन (9) भी चलते बने। मैक्लिंघन के ओवर की दूसरी बॉल पर रोहित शर्मा ने उन्हें कैच कर लिया। इस वक्त टीम का स्कोर केवल 10 रन था। चौथे ओवर में दिल्ली के दो विकेट गिरे। 3.3 ओवर में पहले श्रेयस अय्यर (6) आउट हुए। वे मिशेल मैक्लिंघन की बॉल पर विकेट के पीछे पार्थिव पटेल के हाथों कैच हो गये। इसी ओवर की आखिरी बॉल पर मैक्लिंघन ने कोरी एंडरसन (0) को खाता खोलने से पहले ही एलबीडब्ल्यू आउट कर दिल्ली का चौथा विकेट गिराया। इस वक्त टीम का स्कोर 21 रन था। 5.3 ओवर में जसप्रीत बुमराह ने ऋषभ पंत (0) को हरभजन के हाथों कैच कराते हुए दिल्ली को पांचवां झटका दिया। एक ओवर बाद ही छठा विकेट भी गिर गया। जब हार्दिक पंड्या ने 6.3 ओवर में करुण नायर (5) को बोल्ड कर दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 24 रन था।