मुंबई: आइपीएल-10 के दसवें मैच में 159 रन के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 18 ओवर में 6 विकेट खोकर 155 रन बना लिए हैं। हार्दिक पंड्या (1) और हरभजन सिंह (0) क्रीज पर हैं। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 158/8 रन बनाए।
ऐसे आउट हुए मुंबई के प्लेयर्स
मैच में मुंबई को पहला झटका 3.1 ओवर में आशीष नेहरा ने दिया। जब उन्होंने जोस बटलर (14) को बोल्ड कर दिया। दूसरा विकेट पांचवें ओवर में राशिद खान ने लिया। अपने पहले ही ओवर की पांचवीं बॉल पर उन्होंने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (4) को एल्बीडब्ल्यू आउट कर दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 41 रन था। मुंबई का तीसरा विकेट दीपक हुडा ने 9.4 ओवर में लिया। जब उनकी बॉल पर पार्थिव पटेल (39) भुवनेश्वर कुमार को कैच देकर आउट हो गए। चौथा विकेट कीरोन पोलार्ड (11) का रहा, जो 13.4 ओवर में भुवनेश्वर कुमार की बॉल पर शिखर धवन के हाथों कैच हो गए। इस वक्त टीम का स्कोर 111 रन था। क्रुनाल पंड्या के रूप में मुंबई का पांचवां विकेट 17.1 ओवर में गिरा। जब भुवनेश्वर की बॉल पर बेन कटिंग ने बाउंड्री पर उनका शानदार कैच ले लिया। क्रुनाल पंड्या ने 20 बॉल की अपनी छोटी सी इनिंग में 37 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 3 चौके और 3 सिक्स भी लगाए।
ऐसी रही हैदराबाद की इनिंग
टॉस हारकर पहले खेलते हुए हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 158 रन बनाए। टीम के लिए डेविड वॉर्नर (49) और शिखर धवन (48) हाइएस्ट स्कोरर रहे। हैदराबाद के शुरूआती दो बैट्समैन ने जहां 97 रन बनाए, वहीं आखिरी 8 बैट्समैन केवल 50 रन ही जोड़ सके। मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3 तो वहीं हरभजन सिंह ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा हार्दिक पंड्या, लसिथ मलिंगा और मिशेल मैक्लिंघन को 1-1 विकेट मिला।
Previous Articleपाक मीडिया ने शरीफ सरकार को चेताया : गंभीर परिणाम भुगतने होंगे
Next Article बिन हेलमेट निकले, तो पकड़े जायेंगे