लखनऊ:  यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में बुधवार सुबह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता राजा वाल्मीकि की गोली मारकर हत्या कर दी गई। राजा वाल्मीकि पार्टी की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य थे। पुलिस ने बताया कि वाल्मीकि खतौली में काम के सिलसिले में थे, जब मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोली चलाई।

पुलिस ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस घटना को तीन लोगों ने अंजाम दिया। एक गोली उनके सिर में लगी जिससे उनकी तुरंत मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। हमलावर अभी पकड़े नहीं गए हैं। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version