नई दिल्ली: आज बुधावार 5 अप्रैल से क्रिकेट जगत में आईपीएल का फीवर सबके सिर चड़ कर बोलेगा, रोमांचक से भरे इंडियन प्रीमियर लीग IPL के 10 वें सीजन का आगाज आज से लेकर 21 मई तक जारी रहेगा। हर बॉल के साथ लोगों की सांसे रूकेंगी, और हर विकेट के साथ कईयों के टूटेंगे दिल, क्योंकि ये है IPL?

दुनिया भर में क्रिकेट के तमाम दिग्गज आमने-सामने होंगे, तो वही दूसरी तरफ टूर्नामेंट की शुरुआत आज पिछली बार की चैंपियन टीम सनराइजर्स हैदराबाद और पिछली बार की उप-विजेता टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगी।

हैदराबाद में खेले जाने वाले पहले मैच में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने टीम को तगड़ा झटका दिया।

बेंगलूर बनाम हैदराबाद

एक तरफ जहा मेजबान टीम हैदराबाद ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है, तो वहीं दूसरी तरफ चोटों से जूझ रही रॉयल चैंलेजर्स बेंगलूर (आरसीबी) की टीम कुछ परेशान नज़र आ रही है। तो दूसरी तरफ हैदराबाद का दारोमदार कप्तान डेविड वॉर्नर पर होगा।

बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली चोट के कारण कुछ शुरुआती मैचों से बाहर रहेंगे। इस क्रम में आरसीबी की कमान शेन वॉटसन के हाथ में शैंपी गई है।

ये दिग्गज नही खेलेगें आईपीएल के कुछ मैच

कप्तान कोहली और स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स चोटिल होने के कारण पहले मैच में नहीं खेल सकेंगे। कंधे की चोट की वजह से विराट कोहली नहीं खेल रहे है. जबकि डिविलियर्स पीठ की दर्द से उबर रहे हैं। इतना ही नही बेंगलूर के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल भी चोट के कारण पूरे सत्र में नहीं खेल पाएंगे। इसके साथ-साथ बल्लेबाज सरफराज खान भी बेंगलुरु में अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गए हैं। जिसके कारण वह पूरे सत्र से बाहर रहने की संभावना है।

हैदराबाद की उम्मीदें कप्तान वॉर्नर से

सनराइजर्स हैदराबाद की बात करे तो, हैदराबाद के पास आइपीएल के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में से एक कप्तान डेविड वार्नर भी शामिल हैं। उन्होंने पिछले सत्र में टीम की कमान सभाली थी। वार्नर के साथ शिखर धवन को भी अहम जिम्मेदारी दी गई है।

युवराज और नमन ओझा पर भी होगी टीम की निगाहें

सिक्सर किंग युवराज सिंह अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी क्रम को और भी मजबूत करने में मदद कर रहे है। उनके अलावा मोइसेस हेनरिक्स, केन विलियमसन, नमन ओझा, दीपक हुड्डा और विजय शंकर के रूप में टीम के पास अच्छे बल्लेबाज हैं।

इनके अलावा गत वर्ष टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर भी अपना जलवा बरकरार रखना चाहेंगे। बेन कटिंग, मुहम्मद नबी और क्रिस जॉर्डन से टीम को बल्ले और गेंद दोनों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version