सेक्‍स वर्कर्स की लाइफ आम लोगों से काफी अलग और दर्दनाक होती है।

जहां जवानी के दिनों में सेक्‍स वर्कर्स को अनेक यातनाएं और जुल्‍म सहने पड़ते हैं वहीं उम्र ढलने पर भी इनका जीवन दयनीय होता है।

काम करते हुए सेर्क्‍स वर्कर्स को हमेशा ये डर सताता है कि कहीं कोई दिन ऐसा न आए जब उनके दरवाज़े पर एक भी ग्राहक न हो। इस धंधे में लगी महिलाओं के जीवन में एक दिन ऐसा आता है जब उनका यौवन ढलने लगता है और वो वृद्धावस्‍था की ओर बढ़ने लगती हैं।

ऐसे में क्‍या आपने कभी सोचा है कि उम्र ढलने के बाद ये महिलाएं कहां जाती हैं और क्‍या करती हैं।

हाल ही में नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर जीबी रोड़ पर सेक्‍स वर्कर के रूप में काम करने वाली एक बूढी महिला को काफी गंदे कपड़ों में बैठे हुए देखा। आपको बता दें कि नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन के पास स्थिति जीबी रोड़ पर बड़े जोर-शोर से जिस्‍मफरोशी का धंधा चलता है।

उस बूढी महिला के पास खड़े एक शख्‍स ने जब उनसे पूछा कि वह यहां क्‍या कर रही हैं और कैसे आईं तो उस महिला ने एक चौंका देने वाला सच बताया। उस बूढ़ी महिला ने बताया कि वह जवानी के दिनों में एक वेश्‍या थी लेकिन उम्र ढलने के साथ उसके पास ग्राहक आने कम हो गए और उसे कोठे से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया। उस महिला का कहना था कि उम्र बढ़ने और यौवन ढलने पर उसके जैसी सभी महिलाओं को एक दिन कोठे से बाहर निकाल दर-दर की ठोकरें खाने के लिए छोड़ दिया जाता है।

वृद्ध होने के बाद ये महिलाएं भीख मांगकर अपना गुज़ारा करती हैं। ये है सेक्‍स वर्कर्स की लाइफ – इनके पास रहने का कोई ठिकाना नहीं होता और ना ही खाने को पैसे होते हैं।

ये है सेक्‍स वर्कर्स की लाइफ – सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सेर्क्‍स वर्कर्स पर काफी अत्‍याचार किए जाते हैं। सरकार और प्रशासन भी इनकी मदद के लिए आगे नहीं आती और इस तरह इनका जीवन दर्द से शुरु होकर दर्द पर ही खत्‍म हो जाता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version